महासमुन्द

भेंट मुलाकात: परसापाली पहुंचे संसदीय सचिव
06-Jul-2023 3:44 PM
भेंट मुलाकात: परसापाली पहुंचे संसदीय सचिव

ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 6 जुलाई।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम परसापाली में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई मांगों की ओर ध्यानाकर्षित भी कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

कल बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ग्राम परसापाली पहुंचे। यहां संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनका निराकरण किया। इस दौरान ग्रामीण पीलूराम, मानिकराम, ईश्वर ध्रुव, किरण कुमार कंवर, रमेश्वर आदि ने बताया कि ग्राम लोहारगांव कोडार डूबान प्रभावित क्षेत्र में आता है। गांव तीन तरफ  से बांध से घिरा हुआ है। बरसात के दिनों में एकमात्र पहुंच मार्ग होने के कारण आवाजाही में काफी परेशानी होती है। उन्होंने पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की। 

जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह ग्रामीणों ने परसापाली के भांठागांव में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी। जिस पर इस दिशा में जल्द पहल करने की बात कही। इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, पूनम चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हुमन दीवान सहित पीलू राम दीवान, ईश्वर ध्रुव, मधुसूदन दीवान, सुंदर दीवान, भुनेश्वर यादव, मानिकराम दीवान, डोमन ध्रुव, लखन पटेल, परस यादव, मनोहर दीवान, लोमस दीवान, बैशाखू दीवान, शिव कुमार पटेल  मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news