महासमुन्द

थाने में घुसकर हथकड़ी खोल युवक को चलती कार में पीटते रायगढ़ ले गया, प्रधान आरक्षक सस्पेंड
06-Jul-2023 3:46 PM
थाने में घुसकर हथकड़ी खोल युवक को चलती कार में पीटते रायगढ़ ले गया, प्रधान आरक्षक सस्पेंड

2 आरक्षक गोपाल यादव तथा शैलेष ठाकुर पहले ही लाइन अटैच किए गए हैं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,6 जुलाई।
पिथौरा थाने में घुसकर हथकड़ी खोलकर युवक को चलती कार में पीटते हुए रायगढ़ ले जाने के मामले में एसपी ने प्रधान आरक्षक अनिल साहू को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में 2 आरक्षक गोपाल यादव तथा शैलेष ठाकुर पहले ही लाइन अटैच किए गए हैं।  पिथौरा पुलिस इस मामले को लेकर पीडि़त युवक के माता-पिता से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। दरअसल प्रार्थी की ओर से अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराने की वजह से पिथौरा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ निवासी राहुल सिंह व सन्नी सरदार ने बाइक चोरी के आरोप में बलौदाबाजार निवासी तरूण कुमार डहरिया पिता नोहर को पिथौरा में पकड़ा और उससे मारपीट करते हुए पिथौरा पुलिस के सुपूर्द कर दिया था। 

थाना प्रभारी शशांक पौराणिक के मुताबिक ड्यूटी में आरक्षक व शैलेश थे। ये दोनों शिकायतकर्ता के बैचमेट थे। उन्हीं के कहने पर युवक को हिरासत में लिया था। लेकिन हडक़ड़ी आरक्षकों ने नहीं बल्कि शिकायतकर्ता ने खोली और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बाद में उसे कार से रायगढ़ ले गए और रास्ते भर पीटते रहे। इस मामले के तूल पकड़ते ही 2 आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच किया गया। वहीं कल प्रधान आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news