सूरजपुर

वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए कई हेक्टेयर भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई
06-Jul-2023 3:51 PM
वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए कई हेक्टेयर भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई

एसडीओ ने कहा-नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है

जब्त ट्रैक्टर को कर्मियों ने छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

प्रतापपुर,6 जुलाई।  वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करने का मामला सामने आया है। उक्त ट्रैक्टर को 2 दिन सहायक वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा करवाया गया तथा जांच पंचनामा बनाई गई, उसके बाद उक्त ट्रैक्टर को रातों-रात तीसरे दिन छोड़ दिया गया।

धरमपुर सर्किल 1 परिक्षेत्र अंतर्गत पी 14 जंगल वल्र्ड परिक्षेत्र कार्यालय से थोड़े ही दूर पर है तथा पी 14 जंगल यादव पारा में वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए कई हेक्टेयर भूमि को ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी, जिसकी शिकायत वन विभाग को दी गई,जहां वन विभाग ने मौके पर छापामार करते हुए उक्त ट्रैक्टर को जब्त करते हुए वन कार्यालय में खड़ा करवाया है।

उक्त ट्रैक्टर को 2 दिन सहायक वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा करवाया गया तथा जांच पंचनामा बनाई गई, उसके बाद उक्त ट्रैक्टर को रातों-रात तीसरे दिन छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर को रात में जुताई के दौरान वन विभाग की टीम ने जब्त किया था, उसके बाद वन विभाग की मिलीभगत से छोड़ दिया।

इस विषय में परिक्षेत्र सहायक विजय कुजुर धर्मपुर ने बताया कि ट्रैक्टर को मौके पर जब्त कर वन विभाग लाया गया था, पर वन कर्मचारियों ने उस ट्रैक्टर को 2 दिन बाद छोड़ दिया।
इस विषय में आशुतोष भगत एसडीओ प्रतापपुर ने बताया कि मामला काफी गंभीर है, मेरे सामने भी यह मामला आया है, तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराता हूं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय टंडन ने बताया कि परिक्षेत्र सहायक के द्वारा ट्रैक्टर छोडऩे का मामला सामने आई है, जो अपराध की श्रेणी में है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा अवैध अतिक्रमणकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news