महासमुन्द

पीपीटी प्रवेश परीक्षा 9 को
06-Jul-2023 4:05 PM
पीपीटी प्रवेश परीक्षा 9 को

महासमुंद,6 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार 9 जुलाई को पीपीटी प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक दो परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा में 512 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन हेतु परिवहन, पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसमें मंडल संयोजक महेन्द्र कुमार टंडन को परीक्षा केन्द्र 2301, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद और सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत त्रिवेणी रात्रे को परीक्षा केन्द्र 2302, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा महासमुंद का बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र 2301 व 2302 के लिए 03 सदस्यीय उडनदस्ता का गठन किया गया है। इसमें तुमगांव के नायब तहसीलदार खीरसागर नाथ बघेल, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे और सहायक कार्यक्रम समन्वयक डीएन जांगड़े को उडऩदस्ता अधिकारी शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news