जशपुर

चार साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
06-Jul-2023 8:39 PM
चार साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 जुलाई। पुलिस ने चार सालों से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार 30 जनवरी 19 को थाना तुमला को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हाथीबेड़ तिराहा के रास्ते कुछ लोग मवेशी तस्करी करते हुये अन्य प्रांत की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना तुमला पुलिस स्टॉफ द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर वहां मकबुल खान को कृषि पशु का तस्करी करते हुये पाये जाने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी मकबुल खान वहां से मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर पृथक से आरोपी के विरूद्ध धारा 224 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध  न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।

आरोपी लंबे समय से फरार था एवं छिपकर रह रहा था। आरोपी मकबुल खान के 5 जुलाई को उसके ग्राम करवारजोर में आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की जा रही थी। पुलिस की आने की सूचना पर वह भाग रहा था, जिसे लगभग एक कि.मी. तक दौड़ाकर पकड़ लिये। आरोपी मकबुल खान (30) करवाजोर थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news