जशपुर

उपस्वास्थ्य केंद्र में मारपीट, नर्स-बेटे पर आरोप, स्थानीय लोगों ने की हटाने मांग
06-Jul-2023 8:41 PM
उपस्वास्थ्य केंद्र में मारपीट, नर्स-बेटे पर आरोप, स्थानीय लोगों ने की हटाने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 जुलाई। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के सुदूर पाठ इलाके के भडिय़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में  मारपीट का मामला सामने है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पदस्थ नर्स के बेटे ने महादेवडाँड़ की किसी युवती को लाकर उपस्वास्थ्य केंद्र में रखा है। बीती रात बुधवार को यहां मारपीट की घटना हुई है। जिसके बाद पीडि़त को गंभीर हालत में बगीचा अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पदस्थ नर्स के द्वारा यहां का माहौल खराब किया जा रहा है।

दरअसल, बेलवार निवासी प्रताप यादव इलाज कराने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र भडिय़ा आया हुआ था जहां अखिलेश शुक्ला लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे, उन्होंने इलाज कराने आए प्रताप से मदद मांगी और ग्रामीणों को सूचना देकर इलाज कराने की बात कही। जिसके बाद प्रताप ने उपसरपंच व अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। पीडि़त ने ग्रामीणों को बताया कि नर्स, उसके बेटे व युवती के द्वारा रात्रि में उनके साथ मारपीट की गई है।

सूचना पाकर भडिय़ा उपसरपंच धनंजय यादव के साथ नंदकुमार व अन्य ग्रामीण उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां दूसरे नर्स से घायल अखिलेश शुक्ला की मरहम पट्टी कराकर ग्रामीणों ने उसे बगीचा अस्पताल भेजा।

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पदस्थ नर्स के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र का दुरुपयोग किया जाता है। लगभग एक सप्ताह से यहां युवक-युवती रह रहे हैं, वहीं आए दिन लड़ाई-झगड़ा और मारपीट से ग्रामीण भी खासे परेशान रहते हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि यहां पदस्थ नर्स उपस्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित रखें। यहां निवास बनाकर बाहरी लोगों को रखने से पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। जिससे ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं।

बीएमओ सुनील लकड़ा ने बताया कि उनके प्रति पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news