महासमुन्द

आए दिन प्रधान पाठक शाला में शराब पीकर आते हैं
07-Jul-2023 3:22 PM
आए दिन प्रधान पाठक शाला  में शराब पीकर आते हैं

15 बच्चों ने लिया स्थानांतरण पत्र   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
जिले के ग्राम गौरटेक में प्रधान पाठक द्वारा दुव्र्यव्हार व मारपीट करने के कारण विद्यार्थियों समेत पालक परेशान हैं। पालकों का आरोप है कि आये दिन प्रधान पाठक शाला में शराब सेवन कर आते हैं। जिससे परेशान विद्यार्थियों समेत पालकों ने अपने 15 बच्चों को यहां न पढ़ाने का निर्णय लेकर स्थानांतरण पत्र ले लिया है। मामला ग्राम गौरटेक स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है। 

इस संदर्भ में विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना स्थित कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत की गई है। जिसमें प्रधान पाठक बीएल साहू को तत्काल हटाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ग्राम गौरटेक निवासी एवं ब्लॉक कांग्रेस बसना के उपाध्यक्ष राधेश्याम नायक ने बताया कि गौरटेक शाला में प्रधान पाठक बीएल साहू तीन चार वर्षों से पदस्थ हैं। पदस्थापना के बाद से आये दिन कार्य दिवस में शराब का सेवन कर प्रधान पाठक विद्यार्थियों से दुव्र्यहार एवं मारपीट करते हैं। साथ ही शाला विकास समिति के सदस्यों से भी शराब के नशे में गाली.गलौज करते हैं। इससे विद्यालय का वातावरण खराब हो रहा है। शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने से बच्चों की सुरक्षा व उन पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। अत: विद्यालय के माहौल से आक्रोशित पालकों ने स्कूल से अपने बच्चों को निकालने का निर्णय लिया है। 

स्थानांतरण लेने वालों में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी लता साव, परपिता वेणुधर, गोकुल पिता विजय साव, सुमन साव पिता रमेश, आसनी पिता दयानिधि सहित ऐसे 15 विद्यार्र्थी शामिल हैं। बताया गया है कि प्रधान पाठक को हटाने की मांग 4 जुलाई को बीईओ जेआर डहरिया से की गयी है। यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और प्रधान पाठक को नहीं हटाया गया तो, 127 दर्ज संख्या शून्य होने की संभावना है। इस विद्यालय में 4 शिक्षकों की पदस्थापना है। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा पूर्णिमा पांडे की पदस्थापना 2014 में गयी थी। लेकिन ब्लॉक में शिक्षकों की कमी का हवाला देकर विभाग द्वारा शिक्षिका पूर्णिमा पांडे को वर्ष 2018 में स्थायी रूप से व्यवस्था में अन्य स्कूल भेज दिया गया है। पूरे 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षिका पूर्णिमा पांडे को मूल शाला में पदस्थापना नहीं किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news