महासमुन्द

5 दिवसीय स्काउट गाइड टोली नायक प्रशिक्षण शिविर शुरू
07-Jul-2023 7:39 PM
5 दिवसीय स्काउट गाइड टोली नायक प्रशिक्षण शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जुलाई। भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ महासमुंद द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र महासमुंद में 5 दिवसीय टोली नायक प्रशिक्षण का शुभारंभ संघ के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर की अध्यक्षता एवं  जिला मुख्य आयुक्त येतराम साहू, जिला आयुक्त गाइड मीता मुखर्जी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय जिला आयुक्त स्काउट, कौशलेन्द्र वैष्णव अध्यक्ष स्थानीय संघ आतिथ्य में ध्वज शिष्टाचार के साथ अतिथियों का स्कार्फ  से स्वागत पश्चात शिविरि प्रतिवेदन रामकुमार साहू शिविर संचालक के द्वारा किया गया।

शिविर में 33 स्काउट, 20 गाइड, 4 सर्विस रोवर, 3 सर्विस रेंजर,10 प्रभारी स्काउटर गाइडर, 6 प्रशिक्षक मंडल के साथ कुुल 75 प्रतिभागियों की उपस्थिति में शिविर प्रारंभ हुआ। स्काउट गाइड को प्रशिक्षण के लिए 10 टोलियों में विभाजित कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। अतिथियों के उद्बोधन की कड़ी में जिलाध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर ने कहा कि प्रत्येक शिविर में कुछ न कुछ नये सीखने को मिलता है, जो जीवन में काम आता है। अभावों में कैसे जीवन व्यतीत करते हैं, समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जाता है, दूसरों की सहायता किस प्रकार से की जाये इस बात की सीख मिलती है।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त गाइड ने आर्शीवचन मेें कहा कि टोली नायक शिविर में बच्चे सीखकर अपने स्कूलों में जाकर अन्य स्काउट गाइड को प्रशिक्षण देंगें। उन्होंने शिविर में आये सभी स्काउट गाइड का स्वागत करते हुए पूरे लगन से प्रशिक्षण लेने की बात कही। जिला आयुक्त स्काउट हिमांशु भारतीय ने अपने उद्बोधन में अपने छात्र जीवन की बात बताते हुए कहा कि स्काउट हमें अनुशासन में रहकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। स्काउट गाइड अन्य विद्यार्थियों से बेहतर करते हैं।

जिला मुख्य आयुक्त आयुक्त येतराम साहू ने कहा कि शिविर में हमको कुछ न कुछ सीख जरूर मिलती है, स्काउट गाइड के छात्र आगे चलकर राज्यपाल, राष्टपति पुरस्कार के लिए चयनित होंगें एवं जिले का नाम रौशन करेंगे।

 प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में स्काउटिंग के इतिहास एवं आंदोलन की जानकारी, टोली विभाजन, टोली के कार्य, ध्वज शिष्टाचार, सैल्यूट, स्काउट चिन्ह झंडा गीत प्रार्थना, राष्टगान की जानकारी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षक मंडल में शिविर संचालक रामकुमार साहू, कमल लुनिया जिला संगठन आयुक्त स्काउट, लीनू चन्द्राकर जिला संगठन आयुक्त गाइड, लीलिमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, प्रमोद कुमार कन्नौजे मीडिया प्रभारी, तुलेन्द्र सागर जिला सह सचिव, क्वाटर मास्टर लता वैष्णव स्थानीय संघ सचिव महासमुंद एवं प्रभारी शिक्षक राजीव तिवारी, रूपा पांडेय, नितिन श्रीवास्तव, मुरलीधर पटेल, देवेन्द्र साहू, भवानीकर शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला सहसचिव तुलेन्द्र सागर ने तथा आभार प्रदर्शन लीनू चन्द्राकर डी.ओ.सी. गाइड ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news