सूरजपुर

बारिश के कारण ढही पुलिया, आवागमन बाधित
09-Jul-2023 9:53 PM
बारिश के कारण ढही पुलिया, आवागमन बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 9 जुलाई। क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश के चलते रविवार की सुबह कोलुहा नाले की पुलिया ढह गई। इससे बड़सरा,करौंदामुड़ा सहित आसपास के स्कूली बच्चों समेत आम लोगों का आवागमन बाधित हुआ है। जिन्हें अब रोजमर्रा जीवन के लिए 5 से 8 किलो मीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी।

विकासखंड भैयाथान अंतर्गत बड़सरा करौंदामुड़ा के बीच कोलुहा नाला पर  बने पुलिया बारिश के कारण ढह गई है। रास्ते में लगभग 5 फिट गहरा गड्ढा हुआ है। पुलिया के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को निकलना मुहाल हो गया है। वही दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है जिसमें प्रमुख रूप से बड़सरा, बसकर, कुरीडीह, घुईपारा, भंवराही, करौंदामुड़ा सहित दर्जनों ग्राम का आवागमन बाधित हो गया है। जो अब दूसरे मार्ग का उपयोग करेंगे जिससे आवागमन में 5 से 8 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी।

पानी का दबाव बढऩे से ढह गया पुलिया

ग्रामीण बताते हैं कि पुलिया के निकट एक निजी तालाब के खुदाई से निकले पत्थर के मलबे को उक्त व्यक्ति ने नाला व पुलिया के किनारे गिरवा दिया था, जिससे नाला संकरी हो गई और बरसात का पानी एक ही जगह से बहने लगा जिसके कारण पुलिया पर दबाव बढ़ा और ढह गया।

34 वर्ष पूर्व आरईएस विभाग ने बनाया था पुलिया

ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 1989 में बड़सरा करौंदामुड़ा मार्ग को जोडऩे आरईएस विभाग ने 50 हजार की लागत से कोलूहा नाला पर पुलिया निर्माण कराया था। उक्त पुलिया काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था वहीं पुलिया की ऊंचाई कम होने के कारण बरसात के दिनों में पानी पुल के ऊपर से बहने लगता था, जिसके कारण स्लैब में गैप हो गया था यही कारण है कि पानी ऊपर चढ़ा और पुलिया ढह गया है।

स्कूली बच्चों की बढ़ी दूरी

स्कूली बच्चों को स्कूल जाने दूसरे मार्ग से जाना पड़ेगा जिसकी दूरी अब 5 से 8 किलोमीटर अत्यधिक तय करनी पड़ेगी, क्योंकि इसी मार्ग से सरस्वती विद्या मंदिर भंवराही, हायर सेकेंडरी स्कूल शिवप्रसादनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल पांडवपारा, सुबोध पब्लिक स्कूल पांडवपारा, हायर सेकेंडरी स्कूल बडसरा, मीडिल स्कूल करौंदामुड़ा व बडसरा के बच्चे साइकिल सहित प्राइवेट स्कूलों के बच्चे स्कूली वाहन से रोजाना आवागमन करते हैं।

बड़सरा जनपद सदस्य सुनील साहू ने कहा कि पुलिया पहले से ही काफी जर्जर थी। इसकी जानकारी विभाग सहित बड़े जनप्रतिनिधियों को भी दी गई थी लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया। अब पुलिया ढहने से ग्रामीणों को अब आवागमन में काफी असुविधा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news