महासमुन्द

जिला अस्पताल स्थित चीरघर के पीछे कई महीनों से साफ सफाई नहीं, बदबू की शिकायत
10-Jul-2023 2:59 PM
जिला अस्पताल स्थित चीरघर के पीछे कई  महीनों से साफ सफाई नहीं, बदबू की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 जुलाई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुंद के परिसर से लगे चीर घर के पीछे कई महीनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण भारी बदबू की शिकायत है। वहां से गुजरने वाले, पीएम कराने पहुंच रहे परिजन व पुलिस वालों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि इस चीर घर के पीछे अस्पताल का कचरा प्रबंधन अपना वेस्टेज फेंक रहा है। इसी गंदगी के चलते यहां सुअर व कुत्ते भी बहुतायत में आकर गंदगी फैला रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक सफाई के लिए कई बार प्रबंधन से निवेदन किया गया है। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चूंकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने के बाद चीर घर में पीएम करने की संख्या बढ़ गई है। हर दिन तीन से चार पीएम यहां होते हैं। पीएम कराने के लिए पुलिस, मृतक के परिजन यहां आते हैं। लेकिन सफाई नहीं होने के कारण उन्हें परिसर से बाहर इंतजार करना पड़ता है।

वहीं पुलिस वाले व अन्य कर्मी भी कचरे की बदबू से परेशान हैं। अस्पताल अधीक्षक बसंत माहेश्वरी का कहना है कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कचरा व चीर घर की हालत देखी है। जल्द ही सफाई व चीर घर के जर्जर दरवाजे भी बदले जाएंगे। यह मेरे संज्ञान में है। जल्द ही सफाई कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news