महासमुन्द

एकलव्य आदर्श विद्यालय का सांसद ने किया निरीक्षण
10-Jul-2023 3:05 PM
एकलव्य आदर्श विद्यालय का सांसद ने किया निरीक्षण

महासमुंद, 10 जुलाई। महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने ग्राम भोरिंग गांव में स्थित केंद्र के मोदी सरकार जनजातीय मंत्रालय द्वारा  संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल का औचक निरीक्षण कर दिनचर्या के अनुसार बच्चों को मिलने वाले पोषण, कॉपी,किताबें, शिक्षण सुविधाएं, आवासीय परिसर की स्वच्छता, बिजली,पानी, खेलकूद, स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं व आवासीय विद्यालय विस्तार की जानकारी ली। सांसद श्री साहू ने आवश्यक सुधार के लिये मौके पर उपस्थित अधीक्षक एवं आवासीय स्कूल के सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण हो।

 

अगर कोई भी लापरवाही होगी, तो बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष नंदलाल पटेल, नंदकिशोर यादव,द्रोणा चार्य साहू, डोमार पटेल,नरेन्द्र साहू, नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news