सूरजपुर

टुकुड़ाड में पशु पालन को लेकर ग्रामीणों को दी जानकारी
10-Jul-2023 8:39 PM
टुकुड़ाड में पशु पालन को लेकर ग्रामीणों को दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 10 जुलाई।
सुरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक में  हाई इंपैक्ट मेगा वाटर शेड परियोजना के अंतर्गत संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान के माध्यम से ग्राम पंचायत टुकुड़ाड में पशु पालन के ऊपर ट्रेनिंग रखा गया था,जिसमें पशु  पालन  चिकित्सा विभाग से संबंधित अधिकारी डॉ विवेक  पैंकरा के मार्गदर्शन मे पूर्ण हुआ। उनके द्वारा टीकाकरण,बरसात में होने वाले बामरिया, रोकथाम ,सरकार द्वारा किसानों के लिए योजनाओं के बारे में जागरूक  किया  गया। संस्थान के साथ  साथ पशु विभाग  भी हमेशा किसानों के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा ऐसा विवेक के द्वारा आश्वासन दिया गया।

इस कार्यक्रम में गांव के लोगो के  साथ आम तौर पर हो रही बीमारियों के बारे में चर्चा किया गया,इसके साथ गांव में जानवरो का निरीक्षण  किया गया तथा उनके निराकरण के ऊपर भी बात किया ।इस कार्यक्रम में अलग-अलग ग्राम पंचायत से 55से 60 लोग के साथ टुक्कू डाँड़ के सरपंच  सहित, संगता सहभागी संस्था से  मार्केटिंग एक्सपर्ट वीरेंद्र कुमार ध्रुवे ,लाइवलीहुड इंटीग्रेटर रूपा सिन्हा तथा सीआरपी शिवप्रसाद उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news