सूरजपुर

आदिवासी युवक को बंधक बनाकर मारपीट, एमपी के 3 गिरफ्तार
12-Jul-2023 8:43 PM
आदिवासी युवक को बंधक बनाकर मारपीट, एमपी के 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,12 जुलाई।
आदिवासी युवक के दोनों हाथों को रस्सी से बांधकर व चप्पल पर थूक लगाकर बेदम पिटाई करने वाले एमपी के 3 आरोपियों को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम पिता कछ रिया (35 वर्ष ) घूमते-घूमते ग्राम मायापुर पहुंच गया था, जहां पर ठेकेदार द्वारा गांव की सडक़ के निर्माण में लगे जेसीबी मशीन एवं सडक़ निर्माण में लगे बड़े-बड़े उपकरण, रोड किनारे खड़े वाहनों को देखने लगा। ठेकेदार के गुर्गों ने मशीन देख रहे आदिवासी युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए रात भर बंधक बनाकर पिटाई की और गाड़ी में बांधकर रखा था। मामले की जानकारी सुबह उसके घरवालों को मिली तो उसे किसी तरह छुड़ाकर लाया गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 506, 323, 34 भादसं. एवं धारा 3-1 (आर-एस), 3-2 (व्ही)(क) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

प्रतापपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी ग्रेडर मशीन का ऑपरेटर अभिषेक पटेल  उम्र 21 वर्ष ग्राम बिरहोली, थाना रिखी, जिला कटनी, कृष्ण पटेल उम्र 20 वर्ष ग्राम बड़ागांव, चौकी गेलहरी, थाना कोठला जिला कटनी एमपी एवं सोनू राठौर उम्र 19 वर्ष ग्राम चांदपुर, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर एमपी को पकड़ा।  पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news