सूरजपुर

स्कूलों का निरीक्षण, 8 शिक्षक गैरहाजिर मिले
16-Jul-2023 3:28 PM
स्कूलों का निरीक्षण, 8 शिक्षक गैरहाजिर मिले

शाला प्रवेश उत्सव में अनुविभागीय अधिकारी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 16 जुलाई। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने विकासखंड ओडग़ी व भैयाथान के स्कूलों का निरीक्षण तथा शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, वहीं मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत चल रहे मरम्मत कार्यों का भी जायजा लिया व संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी तहसील ओडग़ी और भैयाथान का दौरा किया। यहां प्रवेश उत्सव सहित विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान 8 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी 50 प्रतिशत से कम रहा और अध्ययन कार्य मे भी सम्यक प्रगति नहीं आ पायी है।अनुपस्थित सभी शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने पालकों से संपर्क करने के निर्देश दिये हैं।

वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दवना में मरम्मत कार्य हाउसिंग बोर्ड ने शुरू नही किया है।जिसे जल्दी शुरू करने के निर्देश भी दिए।

इन स्कूलों का किया निरीक्षण

शासकीय प्राथमिक शाला दवनसरा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दवनसरा, शासकीय प्राथमिक शाला टोमो, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टोमो, शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा भाड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला भाड़ी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला रजबहर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजबहर, शासकीय हाई स्कूल रजबहर,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल दवना, शासकीय कन्या आश्रम चेन्द्रा का निरीक्षण किया।

प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

      शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दवनसरा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी शामिल होकर कक्षा 6वीं के नवप्रवेशी बच्चों को आरती, तिलक और मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कराया तथा पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news