महासमुन्द

स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन
16-Jul-2023 4:39 PM
स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

महासमुंद,16 जुलाई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होने से बच्चों को अध्यापन में सहुलियत हो सकेगी।

ग्राम पंचायत तुरेंगा में क्षेत्र के सरेकेल, अमोरी, उलबा, अमोरा, कुलहरिया, सिरपुर व फुसेराडीह में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजार,ए जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, लमकेश्वर साहू, सीटू सलूजा, सरपंच देवकी होरीलाल दीवान, आलोक नायक मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेषराम हरदेव, विशु दीवान, शिवकुमार दीवान, मोहन चंद्राकर, गणेश राम, होरीलाल दीवान, निरंजन पटेल, गीतादेवी हरदेव, गीता पटेल, जगमोहन हरदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news