रायपुर

अगले पांच-छह दिनों तक भारी बारिश की संभावना
16-Jul-2023 8:00 PM
अगले पांच-छह दिनों तक भारी बारिश की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ मौसम ने फिर से करटव बदला है। अब आसमान में काले बादल फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से बिजली गिरने की संभावना है। बदले मौसम के बीच मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं 8 जिलों सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बिलासपुर और रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर अगले 24 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए ऑरेंज अल्र्ट और यलो अल्र्ट जारी किया है। सोमवार सुबह तक प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बेमेतरा, और कवर्धा के कई स्थानों में भारी से अतिभारी बारिश होगी। वहीं मंगलवार सुबह तक सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, सुकमा जिलों में मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं। इससे निचले इलाकों में जल जमाव, शहरी क्षेत्रों में अंडर ब्रिज बंद होना, खेतों में पानी भरना, खड़ी फसलों में नुकसान, भारी बारिश के कारण दृष्यता में कमी हो सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news