रायपुर

पेट्रोल टैंकर हड़ताल पर, खेती किसानी पर बड़ा असर
16-Jul-2023 8:02 PM
पेट्रोल टैंकर हड़ताल पर, खेती किसानी पर बड़ा असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल से अनुबंधित ट्रक- टैंकर ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी गाडिय़ां खड़ी कर दी है। यानी वे हड़ताल पर हैं। इसके चलते ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल, डीजल की समस्या आ गई है।इसका खेती किसानी के काम में भी पड़ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के डेढ़ दर्जन टैंकर ट्रांसपोर्टरों ने अपने तीन सौ ट्रक मंदिर हसौद डिपो के सामने खड़े कर दिए है। इसके पीछे कंपनी द्वारा तेल परिवहन के लिए कम संख्या में टैंकर लेने को वजह बताया जा रहा है ।वैसे तो कंपनी का यह रवैया पिछले एक डेढ़ साल से चल रहा है। सरकार और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कंपनी टैंकरों की संख्या बढ़ाती रही है। इस बार तो बहुत कम संख्या में टैंकर लेने से ट्रांसपोर्टर्स की कमर टूट गई है।

दरअसल करीब सौ  पंप मालिक डीलरों ने अपने टैंकर ले रखे हैं इससे ट्रांसपोर्टर पहले से ही समस्या में घिरे हैं। उस पर कंपनी का अडिग रवैया।  यह भी बताया गया है कि कंपनी ने जातिगत आरक्षण के तहत भी टैंकरों का कांट्रेक्ट करने लगी है, इसमें सामान्य वर्ग के ट्रांसपोर्टर के इस बार मात्र 25 टैंकर लिए जाने हैं। इन सब कारणों के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स ने टैंकर खड़े कर दिए हैं। इनका कहना है कि हमने कंपनी को कोरोना काल में पूरी मदद की थी। उसका भी कंपनी के अफसरों को आभास नहीं है। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप करने का आग्रह

किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news