रायपुर

हाऊसिंग बोर्ड का दो तरह का विकास
16-Jul-2023 10:05 PM
हाऊसिंग बोर्ड का दो तरह का विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। यह तस्वीर किसी गांव-खेड़े की नही बल्कि राजधानी के कचना में पत्रकारों की कॉलोनी की ओर जाने वाली सडक़ की है।

इस सडक़ पर ये  बड़े-बड़े गड्ढे कोई महीने-दो महीने से नहीं बल्कि एक-डेढ़ साल या उससे भी ज्यादा समय से है। पहले इन गड्ढों से गाडिय़ां गुजरती थीं तो उडऩे वाली धूल से दोनों तरफ के मकान सराबोर हो जाते थे। अब बारिश में इन खतरनाक गड्ढों से कॉलोनी के लोगों को आना जाना पड़ता है।

अब से तीन महीने बाद चुनाव में नेता इन्हीं सडक़ों से होकर अगले पांच साल के विकास के लिए वोट मांगने जाएंगे! दाएं की तस्वीर इसी सडक़ से लगी दूसरी सडक़ की है। यह कचना जीएडी कॉलोनी की है। यहां  कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अफसर रहते हैं। इस सडक़ पर एक भी गड्ढा नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news