रायपुर

बिना जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर ग्रामीण बैंक से की 71 लाख की धोखाधड़ी
16-Jul-2023 10:07 PM
बिना जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर ग्रामीण बैंक से की 71 लाख की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। स्वयं की जमीन न होते हुए भी फर्जी कागजात तैयार कर तीन से अधिक लोगों ने 71 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी की। गुढिय़ारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है ।

पुलिस से मिली जानकारी के एम. ए नईम ने गुढिय़ारी पहनं 107/37 में तीन हजार वर्ग फीट के भूखंड को पॉवर ऑफ एटर्नी के जरिए अभिषेक राउत को बेचा। राउत ने उसी भूखंड को देवेंद्र देवांगन को बेचा। देवेंद्र ने उस पीओए के जरिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से 55 लाख का लोन लिया। बैंक वाले जब मौके पर गए तो उस खसरा नंबर का भूखंड और रजिस्ट्री भी नहीं मिली। देवेंद्र और बैंक के बीच यह विवाद चल ही रहा था कि नईम ने श्रीराम हाउसिंग फायनेंस से बीस लाख का लोन ले लिया।

पुलिस के मुताबिक कचना खम्हारडीह निवासी तोषण कुमार मंडलोई  जो ग्रामीण बैंक फाफाडीह में प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला 42 माह पूर्व 13-1-21 का है।

इसका खुलासा होने पर तोषण ने कल रात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गुढिय़ारी पुलिस ने धारा 420, 467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुढिय़ारी थानेदार के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करने के बाद नईम और देवेंद्र को पकड़ लिया गया है।  अभिषेक राउत की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news