रायपुर

खंडहर में वाईफाई से सट्टा खिला रहा युवक गिरफ्तार, 6 मोबाइल जब्त
16-Jul-2023 10:08 PM
खंडहर में वाईफाई से सट्टा खिला रहा युवक गिरफ्तार, 6 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। तेलीबांधा पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता में दबिश देकर महादेव एप के तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया है। इनसे हुई पूछताछ के अनुसार दुर्ग-भिलाई से भी चार खाईवाल पकड़े गए हैं। यह गिरफ्तारी कुछ दिनों पूर्व पकड़ाए 23 लोगों से हुई पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार की गई है। कोलकाता के सटोरियों ने बकायदा एक ऑफिस खोल रखा था। इन लोगों से लाखों के सट्टे का हिसाब, कम्प्यूटर, मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस आज शाम तक खुलासा करेगी। दूसरी ओर, तेलीबांधा पुलिस ने ही खंडहरनुमा मकान में  वाईफाई नेटवर्क से आनलाइन सट्टा खिला रहे युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कल शाम पांच बजे जीई रोड पर लभांडी के सुनीता पार्क के पास एक खंडहरनुमा मकान में दबिश दी। जहां एक युवक शुभम चौहान वाईफाई पेनड्राइव की मदद से मोबाइल के जरिए 6 लोगों के साथ आनलाइन सट्टा खिला रहा था। उसे पकडक़र 6 मोबाइल, वाईफाई ड्राइव कीमत 75 हजार जब्त किया गया । पुलिस ने शुभम के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news