बिलासपुर

मुआवजा भुगतान में देरी और विस्तार की तैयारी, भू विस्थापितों ने दीपका खदान बंद कराया
17-Jul-2023 1:40 PM
मुआवजा भुगतान में देरी और विस्तार की तैयारी, भू विस्थापितों ने दीपका खदान बंद कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 17 जुलाई। दीपका खदान के भू- विस्थापितों ने मुआवजा भुगतान में देरी को लेकर बारिश के बीच उत्पादन व डिस्पैच का कार्य बंद कर दिया। शुक्रवार से जारी आंदोलन एक सप्ताह तक चलेगा। 

भू-विस्थापितों की मांगों का विधायक पुरूषोत्तम कंवर, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आस पास ग्रामीणों ने भी समर्थन दिया है। कंवर की उपस्थिति में ग्रामीणों, प्रशासन की तरफ से अनुविभागीय अधिकारी शिव बैनर्जी, इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल की वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि पूरा मुआवजा भुगतान किए जाने तक खदान बंद रखी जाएगी। इसके साथ ही सभी ठेका कंपनियों के साथ ही दीपका का साइलो, रोड सेल रैक लोडिंग सभी कार्य बंद रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि दीपका खदान विस्तार का कार्य मलगांव ग्राम के एकदम समीप आ गया है ।

कोयला, ओबी खनन, हेवी ब्लास्टिंग, भारी वाहन आवागमन से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसईसीएल मुआवजा भुगतान, बसाहट व नौकरी के पुराने प्रकरणों का निबटान करें, उसके बाद खदान विस्तार का कार्य करे। इस दौरान ग्राम मुखिया देव सिंह कंवर, जिला महासचिव शेत मसीह, सरपंच धनकुंवर नारायण सिंह कंवर, खगेश बरेठ, संत चौहान, अभिषेक कंवर, नरेंद्र सोनी, शंकर रजक भारत यादव, जय सिंह, जय हरी कंवर, राजकुमार रोहिदास, पड़निया वाले रघुवीर सिंह परदेसी यादव समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news