महासमुन्द

पासीद में इसी सत्र से होगी हाईस्कूल की कक्षाएं प्रारंभ, पांच गांवों के बच्चों को मिलेगा लाभ
17-Jul-2023 3:01 PM
पासीद में इसी सत्र से होगी हाईस्कूल की कक्षाएं प्रारंभ, पांच गांवों के बच्चों को मिलेगा लाभ

संसदीय सचिव की पहल पर पासीद को हाईस्कूल की मिली सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 जुलाई।
ग्राम पंचायत पासीद में इसी सत्र से हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित होगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पासीद में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कक्षा नवमीं की कक्षाएं संचालित की जाएगी। इससे पांच गांवों के बच्चों को लाभ मिल सकेगा।

गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पासीद में हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा की थी। लिहाजा यहां इसी सत्र से कक्षा 9 वीं की कक्षाएं प्रारंभ होगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि पासीद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को हाईस्कूल के रूप में उन्नयन किया गया है। जहां वित्त विभाग से पदों के सेटअप के लिए भी सहमति प्रदान कर दी गई है। 

जिसके अनुसार प्राचार्य, छह पद व्याख्याता, एक पद लेखापाल सहायक ग्रेड दो, एक पद सहायक शिक्षक विज्ञान, एक पद सहायक ग्रेड तीन, एक पद नियमित भृत्य, चौकीदार व स्वच्छक शामिल हैं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि पासीद में हाईस्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए अमलोर के साथ ही 12 किमी दूर सिरपुर तक जाना पड़ता था। लिहाजा कई बच्चे हाईस्कूल की पढ़ाई से वंचित रहते थे। 

ग्रामीणों की मांग पर इसे गंभीरता से लिया गया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पासीद में हाईस्कूल खोलने की घोषणा की। पासीद में हाईस्कूल खुलने से न केवल पासीद बल्कि चुहरी, कर्राडीह, बोरिद, मुडिय़ाडीह के बच्चों को लाभ मिलेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि अब क्षेत्र के बच्चों को हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। आसपास के गांवों के बच्चों को क्षेत्र में ही हाईस्कूल तक की पढ़ाई की व्यवस्था हो गई है।

हाईस्कूल बनपचरी का उन्नयन
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल से हाईस्कूल बनपचरी का हायर सेकेंडरी के रूप में उन्नयन किया गया है। इसी सत्र से यहां भी अध्यापन का कार्य शुरू हो जाएगा। वित्त विभाग से यहां 8 पदों व्याख्याता के चार, शिक्षक के एक पद, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड तीन व भृत्य के एक-एक पदों के लिए सहमति प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news