रायपुर

भारी बारिश का यलो अलर्ट
17-Jul-2023 4:31 PM
भारी बारिश का यलो अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ में आज भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर भारी बारिश संभावित है। मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। इधर राजधानी में भी दोपहर बाद बादलों ने आ घेरा है। शाम तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news