रायपुर

35 हजार संविदाकर्मियों ने
17-Jul-2023 4:34 PM
35 हजार संविदाकर्मियों ने

दी गिरफ्तारी, चंदेल बोले सरकार बनते ही नियमित करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। 
पौने पांच  साल बाद भी नियमितीकरण नहीं होने से नाराज संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश भर के 45 हजार संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर 35 हजार लोगों ने गिरफ्तारी दी। प्रशासन ने धरना स्थल को ही खुली जेल बनाकर गिरफ्तारी दर्ज की। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेंगे। इनके साथ भाजपा के नेता भी जेल जाएंगे । जेल भरो आंदोलन से पहले इनके मंच पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने घोषणा की कि सरकार बनते ही सभी को नियमित किया जाएगा। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढक़र जेल जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि, संविदा कर्मचारियों के इस जेल भरो आंदोलन में लगभग 35 हजार कर्मचारी शामिल होंगे। इस आंदोलन को आप पार्टी के नेता विजय झा ने भी समर्थन दिया, और मौके पर मौजूद रहे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news