रायपुर

श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए श्रीअरविंद शिशु मंदिर कल से शुरू
17-Jul-2023 4:34 PM
श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए श्रीअरविंद शिशु मंदिर  कल से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। 
राजधानी के  कचना में कई रिहाईशी कॉलोनियां आस्तित्व में आयीं । इन कॉलोनियों के निर्माण कार्य में संलग्न कुशल, अर्धकुशल व अकुशल श्रेणी के मजदूर अपना जीवन-यापन कर रहे हैँ। इनमें से बहुत से रेलवे लाइन के साथ झुग्गी झोपडिय़ों में रहते हैं।

ऐसे परिवारों के बच्चे, जो 4 से 6 वर्ष की उम्र के हैं ,उनकी शिक्षा के लिए श्री अरविन्द सोसाइटी,रायपुर शाखा श्रीअरविन्द शिशु मंदिर...नाम से स्कूल का शुभारंभ  18 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जा रहा है ।इसमें अपनी प्रेरणा देने के  रायपुर संभाग आयुक्त  संजय अलंग उपस्थित रहेंगें। 

की छत्तीसगढ़ समिति की अध्यक्ष डॉ. इंदिरा मिश्र (रिटायर्ड आई.ए.एस.) ने बताया कि यह स्कूल कचना स्थित श्री अऱविन्द क़ॉम्पलेक्स में है ,जहां पहले से ही ग्रामीण युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news