रायपुर

50 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने लक्ष्य
18-Jul-2023 3:57 PM
50 लाख ग्रामीण परिवारों को  नल कनेक्शन देने लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई।
जल जीवन मिशन परियोजना के जरिए 50 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने का प्रस्ताव है। इनमें से अब तक 24 लाख परिवार को ही नल कनेक्शन दिया गया है। यह जानकारी पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। 

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के 28 जिलों में (5 नवीन जिले सम्मिलित) 50 लाख 10 हजार ग्रामीण परिवारों के घरों में नल कनेक्शन दिए जाने हैं। 22 जून की स्थिति में 24 लाख 20 हजार ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया जा चुका है। 

पीएचई मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि तिथिवार ग्रामवार कार्य पूर्ण किया जाना लक्षित नहीं है। जल जीवन मिशन की वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 में शेष 19 278 ग्रामों में कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। अब तक 1670 गांवों में शतप्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बाकी 10194 गांवों में पाइपलाइन बिछा दी गई है। 6627 गांवों में पानी देना शुरू हो गया है। 

एक सवाल के लिखित जवाब में पीएचई मंत्री ने बताया कि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में से 25 लाख 62 हजार परिवारों को कनेक्शन दिया जाना है। अब तक 10.69 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है। 6.67 लाख कनेक्शन में पानी चालू हो गया है। 

भाजपा सदस्य नारायण चंदेल के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में पीएचई मंत्री ने बताया कि 6718 गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बिलासपुर, और जांजगीर-चांपा जिले के 17 टेंडरों में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जिस पर कार्रवाई की गई है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news