रायपुर

राजधानी में दो घंटे के भीतर 3.40 लाख से अधिक की तीन उठाईगिरी
18-Jul-2023 3:59 PM
राजधानी में दो घंटे के भीतर 3.40   लाख से अधिक की तीन उठाईगिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई।
हाल में राजधानी के बदमाश सक्रिय हो गए हैं। राजधानी में  सोमवार दोपहर अज्ञात बाइक सवार उठाईगिरों  ने शहर के तीन अलग-अलग स्थानों में 2 घंटे के भीतर 3.40 लाख रूपए से अधिक पर हाथ साफ किया।  नशामुक्ति अभियान में पोस्टर, पांपलेट वितरण और हरेली के आयोजन में व्यस्त  पुलिस को जानकारी मिलते ही  महकमा सकते में  है। हालांकि बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। और जगह- जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।  फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

पहली घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हुई जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने एनआईटी के बैंक के सामने 40 हजार रुपये से भरा एक बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़त ने सरस्वती नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दूसरी  वारदात को  देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया। यहां लगभग 3 लाख रुपये की उठाईगिरी हो गई ?। सूत्रों के मुताबिक जेल मुख्यालय में कार्यरत अर्दली दोपहर एसबीआई कचहरी शाखा से एफडी विथड्राल कर तीन लाख रूपए घर लेकर जा रहा था। यह एफडी उसके चाचा के नाम कि बताई गई है । अर्दली, रकम एक बैग में रख, एक्टिवा की डिक्की में रखा था। घर जाने से पहले वह, पंडरी बस स्टैंड के हीरा आर्केड के पास चाय पीने रूका। लौटकर एक्टिवा में बैठते ही सीट लॉक हुआ । उसे आभास हुआ कि उसने तो सीट लॉक किया था। फिर दोबारा लॉक कैसे हुआ। उसने उतर डिक्की चैक किया तो बैग गायब था। उसे चोरी का अहसास होने पर देवेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया । 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news