महासमुन्द

महासमुंद के नए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया कल से
19-Jul-2023 2:29 PM
महासमुंद के नए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
महासमुंद के नए मेडिकल कॉलेज में नए सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। इसमें ऑल इंडिया की कोटे के लिए 15 सीटें हैं। जबकि 3 प्रतिशत केंद्र का कोटा है। वहीं 82 प्रतिशत राज्य के लिए कोटा निर्धारित है। ऑल इंडिया कोटा प्रथम चरण के बाद संभवत: द्वितीय चरण में राज्य के लिए प्रवेश शुरू किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन लेने के बाद छात्रों की कॉन्सलिंग होगी। 

मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज को सत्र 2023-24 के लिए नए बैच की अनुमति पूर्व में ही मिल चुकी थी। कुल 15 सीटों पर आल इंडिया कोटा, 3 फीसदी केंद्र शासन, 82 फीसदी राज्य के लिए सीटों पर अब एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 नए स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। गुरुवार 20 जुलाई से काउंसिलिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिसके बाद आरक्षण रोस्टर के आधार पर छात्रों को महासमुंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। 

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को विज्ञान, शरीर संरचना विज्ञान, शरीर जैव रसायन विज्ञान की पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं दूसरे साल में पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, फार्मेकोलॉजी,फॉरेंसिक मेडिसिन साथ ही पीएसएम की प्रायोगिक और क्लीनिकल पोस्टिंग की पढ़ाई कराई जाएगी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का परिणाम दिसंबर में जारी होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news