धमतरी

रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा
19-Jul-2023 8:13 PM
रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 19 जुलाई। मां चंडी के दरबार में पूजा अर्चना कर  हजारों महिलाओं ने रिमझिम बारिश के बीच अपने सर पर कलश और श्रीफल धारण कर भव्य शोभायात्रा निकाल पांच दिवसीय रामकथा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आगाज किया। बाजे-गाजे के साथ निकली इस एतिहासिक यात्रा में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की मातृशक्ति ने श्रद्धाभाव से भगवान श्रीराम एवं भोलेनाथ का जयकारा लगा नगर में भक्ति का संचार कर दिया।

कुरुद की पुरानी कृषि मंडी प्रांगण  में 19 से 23 जुलाई तक नीलम फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले आयोजित भव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक की शुरुआत बुधवार को शोभायात्रा से शुरू हुई। चंडी मंदिर से हजारों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जो थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, कचहरी चौक, सिरसा चौक होते हुए पुरानी मंडी पहुंची। इस बीच नगर  साहू समाज, सिंधी समाज, देवांगन समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, मुस्लिम समाज, सिन्हा समाज, यादव समाज, निर्मलकर समाज, माहेश्वरी समाज, व्यापारी संघ, पुराना बाजार दुर्गोत्सव समिति, शीतला मंदिर समिति पचरीपारा, दुर्गोत्स्व समिति सूर्य नमस्कार चौक, राजमिस्त्री संघ, कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न संग संगठनों ने  रथ पर सवार जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य एवं रामभक्त श्रद्धालुओं पर फूल बरसा कर स्वागत किया।

इस धार्मिक आयोजन के कर्त्ता-धर्ता मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जिलापंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, पार्षद रजत चन्द्राकर एवं परिजनों ने शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए सभी को रामकथा एवं रुद्राभिषेक में शामिल होने का आग्रह किया है।  पहले दिन की कथा में सती चरित्र एवं शिव पार्वती विवाह प्रसंग में कथावाचक ने विस्तार से जानकारी दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की थी, जिसके चलते शोभायात्रा में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news