रायपुर

किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य , 22 से कई ट्रेनों का रूट बदला
20-Jul-2023 2:38 PM
किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य , 22 से कई ट्रेनों का रूट बदला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई।
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर सेक्शन के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य 23  से 25 जुलाई,  तक किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ो का परिचालन प्रभावित रहेगा।  इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।   

इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है:-परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:  22 जुलाई, को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी। 25 जुलाई  को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी ।

23 जुलाई,  को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी । 22 जुलाई, को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी। 25 जुलाई को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news