महासमुन्द

सहारा निवेशकों को राशि लौटायी जाएगी
20-Jul-2023 3:13 PM
सहारा निवेशकों को राशि लौटायी जाएगी

केन्द्र सरकार के निर्णय से खुशी, आवेदन मंगाना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई।
लंबे संघर्ष के बाद केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा डूबती राशि मिलने की खुशी में नेतृत्वकर्ता डॉ. विमल चोपड़ा के निवास पर उनका स्वागत सहारा निवेशकों ने किया। सहारा निवेशक संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।

ज्ञात हो कि महासमुंद जिले के सहारा निवेशकों ने लगातार संघर्ष किया। केन्द्र की मोदी सरकार के प्रयास से अमित शाह के नेतृत्व में देश भर के निवेशकों की राशि की वापसी के निर्णय पर केंद्र द््वारा आवेदन मंगाना पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ किया है।

प्रथम चरण में एक करोड़ से ऊपर के निवेशकों को 10 हजार तक की राशि देने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरे चरण में दस हजार से ज्यादा के निवेशकों को राशि लौटायी जाएगी। केन्द्र सरकार के इस कदम से सहारा निवेशकों में खुुशी की लहर है। डॉ. चोपड़ा का स्वागत करने वालों में नेतृत्वकर्ता पार्षद देवीचन्द राठी, मोहन साहू,जितेन्द्र साहू,पवन साहू,महेन्द्र सिक्का, राकेश सचदेवा,नईम खान,भरत खत्री, राकेश सोनी,कमलनारायण साहू,दीपक शर्मा, सनत कुमार गुप्ता,राकेश सोनी,अविनाश कुमार शर्मा,विनोद चन्द्राकर आदि उपस्थित थे । 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news