मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा, अविश्वास पर मतदान 3 को
21-Jul-2023 7:08 PM
नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा, अविश्वास पर मतदान 3 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 जुलाई। नगर पंचायत खोंगापानी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में डिप्टी कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी ने आगामी 3 अगस्त की सुबह 11 बजे नगर पंचायत खोंगापानी के सभाकक्ष में सम्मिलन बुलाया है जिसमें 15 वार्डों वाली नगर पंचायत खोंगापानी के सभी पार्षद उपस्थित होकर मतदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में 15 वार्डों वाली नगर पंचायत खोंगापानी में कांग्रेस के 7 और भाजपा के 5 कुल 12 पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसमें अध्यक्ष के हाई कोर्ट जाने पर उन्हें अदालत से राहत मिल गई थी, लेकिन अब कोर्ट से अध्यक्ष की याचिका खारिज हो जाने पर नगर पंचायत खोंगापानी के 10 पार्षदों ने नए सिरे से अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। जिन 10 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है उनमें वार्ड क्र. 1 के कांग्रेसी पार्षद और उपाध्यक्ष राजा राम कोल, वार्ड क्र. 4 के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर, वार्ड क्र. 7 की महिला पार्षद सरोज चौधरी, वार्ड क्र. 8 के पार्षद विवेक चतुर्वेदी, वार्ड क्र. 13 के पार्षद कमलभान चौधरी, वार्ड क्र. 15 के निर्दलीय पार्षद विजय सिंह, वार्ड क्र. 2 भाजपा की महिला पार्षद सीता कोल, वार्ड क्र. 12 की पार्षद ममता सिंह, वार्ड क्र. 14 पार्षद मीरा यादव एवं वार्ड क्र. 11 पार्षद परमहंस मनी शामिल हैं।

 कलेक्टर के न्यायालय में अविश्वास प्रस्ताव लाने के दौरान किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाने वाले भाजपा की महिला पार्षद लक्ष्मी यादव एवं उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो जाने पर निर्विरोध पार्षद चुनकर आए धर्मेंद्र कुमार भी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 10 पार्षदों के साथ बताए गए हैं। ऐसे में स्वयं अध्यक्ष और 2 पार्षदों को लेकर अध्यक्ष के पास 3 का ही बहुमत हासिल है। अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 8 होना जरूरी है और इस समय अविश्वास के लिए 10 चाहिए जबकि 12 पार्षद विरोध में खड़े हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news