मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हम एक ऐसे संगठन से जुड़े हैं जो पार्टी भी है परिवार भी-जूदेव
21-Jul-2023 7:11 PM
हम एक ऐसे संगठन से जुड़े हैं जो पार्टी भी है परिवार भी-जूदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 21 जुलाई। हम एक ऐसे संगठन से जुड़े है जो पार्टी भी है परिवार भी है जिसकी विचारधारा से हम जुड़े है राष्ट्रवाद उसकी विचारधारा है और सुुशासन, विकास के माध्यम से अंत्योदय हमारा लक्ष्य है। सबसे पहले देश फिर पार्टी संगठन और बाकी हम सब है। पंक्ति में जब तक खड़े अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं हो जाता भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लगातार संघर्ष करता रहेगा। यह हमारी पार्टी की विचारधारा है किसी भी पार्टी में इस तरह की विचारधारा नहीं है।

उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबंल प्रताप सिंह जूदेव ने खडग़वां जनपद ग्राउंड में कांग्रेस विधायक के भ्रष्टाचार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ विधानसभा स्तरीय तालाबंदी एवं चक्काजाम कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के कुशल नेततृत्व 9 साल में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण हुआ है। आज संपूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ा है कहीं भी मोदी जी जाते है तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। हमे गर्व है कि हमारे नेतृत्वकर्ता सनातन संस्कृतिक के संवाहक मोदी जी है। गरीब कल्याण के ऐतिहासिक कार्य हो रहा है मगर सवाल यह है कि वो कार्य हमारे छत्तीसगढ़ में क्यों नहंी पहुंच रहा है। क्योंकि यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार गरीबों का काम नहीं होने दे रही है गरीबों के पक्के मकान बनने थे मैं पूछना चाहता हूं भूपेश बघेल से आपने गरीबों का आवास क्यों रोक दिया, करोडों रूपए जो गौठान में आपने लगाये थे देखिए आज गौठान की क्या स्थिति है। शराब घोटाले में करोड़ो रूपए आपने गबन किया महिलाए सुरक्षित नहंी है। क्राईम हर ओर तेजी से बढ़ रहा है हमारे जनजाति खतरे में है धर्मांतरण हो रहे है। पूरे छत्तीसगढ़ को आपने गर्त में डाल दिया है। समय आ गया है भाईयों बहनों कि घर-घर जाकर कांग्रेस की इस सच्चाई को बताये और मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं को बताये।

क्षेत्र के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमारा यह विधानसभा तीन क्षेत्रों से मिलकर बना है किसान बाहुल्य से बना खडग़वां, मजदूरों श्रमिकों से बना कोयलांचल नगरी चिरमिरी और व्यवसायिक केंद्र मध्यप्रदेश के सीमा से लगा हुआ हमारा मनेन्द्रगढ़ जो सिद्ध बाब की नगरी है। हमारे सभी वर्ग के लोगों के साथ भूपेश बघेल की सरकार की भ्रष्ट नीति की वजह से 36 लोक लुभावन वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया। जहां एक ओर कोरोना काल में देश बीमारी से जूझ रहा था तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने ऑनलाईन शराब बेचने का कुत्सित कार्य किया। वहीं यहां के भ्रष्ट विधायक जिनकी महापौर पत्नी ने आपदा को अवसर में बदलते हुए नगर निगम के माध्यम से क्षेत्र में नकली सेनेटाईजर बेचने का काम किया है।

खेती किसानी से जुड़ा खडग़वां क्षेत्र जहां भूपेश बघेल ने बिजली हाफ का वादा किया था आज बिजली बिल हाफ तो दूर की बात है बिजली ही साफ हो चुकी है। और एक एक किसान का 10 से 15 हजार का बिल आ रहा है ये भूपेश बघेल का ग्रामीण किसानों को सौगात है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा में काम करने वाले जो साथी है उनको बताना चाहूंगा कि 100 दिनों का रोजगार का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। डॉ रमन सिंह की सरकार में लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए 50 दिन का अतिक्ति रोजगार प्रदान करने का कार्य हमारी सरकार ने किया था,लेकिन राज्य सरकार ने आज मजदूरों का भुगतान काफी लंबे समय से लंबित है।

विनय फर्जीवाल ने अपने भाई के क्रेशर में डामर प्लांट लगाया है और उसके डामर को खपत करने के लिए चिरमिरी क्षेत्र के गली गली में निर्धारित मापदंड को दरकिनार करते हुए 8 इंची सडक़ निर्माण के जगह केवल 2 इंची का डामरीकरण करके भारी भ्रष्टाचार करने का काम इनके द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत होने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ही हमे आज यह तालाबंदी और चक्काजाम करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news