सूरजपुर

क्षय रोग पर कार्यशाला
21-Jul-2023 8:28 PM
क्षय रोग पर कार्यशाला

सूरजपुर, 21 जुलाई। पिरामल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा आदर्श एकलव्य विद्यालय बंजा में कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को क्षय रोग के लक्षण, उपचार, जाँच, एवं जिले में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा कि टीबी की बिमारी से बचने के लिए एक ही उपाय है कि आप जहाँ रहते हो उस आस-पास में एक भी टीबी रोगी न हो । अपनी सुरक्षा के लिए पड़ोसी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है पड़ोस का कोई भी व्यक्ति दो हफ्ते से खाँस रहा है तो उसका बलगम का जाँच करवाएं।  जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने इस कार्यशाला को विभिन्न चरणों में विभाजित कर छात्रों से वार्तालाप के माध्यम जानकारी देते हुऐ बताया कि  टीबी बिमारी के उपचार के लिये अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है जिला और ब्लॉक स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

समय पर रोगी का पहचान हो , समय पर नियमित दवा खायें रोगी विल्कुल ठीक हो जायेगा। क्षय रोग का उपचार के लिए जिले में अच्छें डॉक्टर और जाँच के लिये अच्छी मशीनें है। 

मनकामना प्रसाद वर्मा ने कहा की क्षय रोग को समूल नष्ट करने के लिये जनजागरूकता आवश्यक है इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग की सहभागी संस्था पिरामल फाउंडेशन बहुत अच्छा कार्य कर रही है। आज के कार्यशाला में जो जानकारी छात्रों एवं शिक्षकगणों को मिला है उनके व्यक्तिगत जीवन एवं समाजहित में लाभकारी है। भारतवर्ष को टीबी मुक्त देश बनाने में हमारा विद्यालय भी सहभागी रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए ए.पी. राठौर ने कहा की स्वास्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य वातावरण आवश्यक है और यह कार्य एक व्यक्ति से सम्भव नहीं है इसके लिये जनसहभागिता आवश्यक है। समुदाय और समाज स्वास्थ्य रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news