बिलासपुर

तीन बच्चियों की मौत पर पूर्व मंत्री ने कहा-मुआवजा देकर दोषियों को बचाया जा रहा
23-Jul-2023 2:19 PM
तीन बच्चियों की मौत पर पूर्व मंत्री ने कहा-मुआवजा देकर दोषियों को बचाया जा रहा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 23 जुलाई। अरपा नदी के अवैध रेत घाट में डूबने से तीन बच्चियों की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि ऐसी हिमाकत की कोई माफी नहीं हो सकती। सरकार मुआवजा का लेप लगाकर पाप छिपाने का काम कर रही। भूपेश बघेल के संरक्षण में रेत का अवैध व्यापार चलाया जा रहा है। इसकी कीमत प्रदेश की भोली जनता अपना जान देकर चुका रही है।   

मृत बच्चियों के परिवार को संवेदना व्यक्त करने सेंदरी पहुंचे पूर्व मंत्री अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि क्या इस चंद मुआवजे से इनकी जान की क्षति पूर्ति की जा सकती है। यदि सरकार दिवंगत मासूम बच्चियों एवं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना रखती है तो दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करे और पूरे छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से बंद करे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों अरपा नदी में नहाने के लिए गई तीन बच्चियों की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। यहां के अवैध खनन में एक कांग्रेस नेता का नाम सामने आ रहा है। पिछले दिनों पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया था। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news