सारंगढ़-बिलाईगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना सेवकों का सम्मान समारोह
24-Jul-2023 4:13 PM
राष्ट्रीय सेवा योजना सेवकों  का सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 23 जुलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों के सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें 35 राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों को ‘ए’ प्रमाण पत्र देकर उन्हें समान किया गया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति  के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।

राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिथियों के  दुवारा स्वामी विवेका नन्द जी की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की सुरुवात की गई वही विद्यार्थियों ने राज्य गीत की सामूहिक गान किये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,प्राचार्य एस पी भारती , ब्यख्याता श्री आर पी जांगडे , अरुण रात्रे , गंगा धर वैरागी ,प्रियंका तिग्गा ,मधु मोहोबिया का  एन एस एस के सेवकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। एन एस एस के कैंप से विद्यार्थियों ने जो कुछ सीखा था मंच में साझा किए जिसमें कमलेश महिलांए ,शहर बाई प्रमुख रूप से अपने बात रखे। वहीं मंच को व्यख्याता गंगा धर वैरागी, अरुण रात्रे ने गीत गाकर अपनी बात रखे और आर पी जांगडे ने एन एस एस के महत्व पर प्रकाश डाला और सेवकों की ब्यक्तिव को लेकर बात रखे।

संस्था प्रमुख प्राचार्य एस पी  भारती ने कहा कि आप लोगों में सामूहिक भाव होना चाहिए आप से और बच्चे प्रेरित हों आपका ब्यक्तिव विकास दिखना चाहिए।

पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने बात रखे। अपने जीवन को खुशहाल बनना चाहते हैं तो आप में ईमानदारी होनी होनी चाहिए आपकी सोंच साकारात्मक होनी चाहिए । सम्बोधन कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों को ्र प्रमाण पत्र सम्मान में भेंट किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, प्राचार्य एस पी भारती, आर पी जांगड़े, कार्यक्रम अधिकारी वी पी खरे, अरुण रात्रे, गंगा धर बैरागी, मधु मोहोबिया, प्रियंका तिग्गा, लक्ष्मण राजपूत, किरण लहरे, राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news