सारंगढ़-बिलाईगढ़

ईद ए मिलादुन्नबी पर रक्तदान
02-Oct-2024 2:43 PM
ईद ए मिलादुन्नबी पर रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 अक्टूबर। नगर के आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान पर ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर नगर के स्वास्थ्य केंद्र पर 25 से अधिक मुस्लिम युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही अन्य वर्ग के लोगों ने भी यह पुण्य का काम कियें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि  रक्तदान एक महत्वपूर्ण और मानवीय कार्य है। जिसमें एक व्यक्ति अपने रक्त का कुछ हिस्सा दान करता है ताकि - जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी के समय मदद मिल सके। यह प्रक्रिया सुरक्षित होती है और रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। इस दौरान बीएमओ डॉ. सिदार ने कहा कि रक्तदान से आप जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। जैसे दुर्घटना ग्रस्त लोग, सर्जरी के मरीज और गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग की जान आप बचा सकते हैं, सिदार जी ने यह भी कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो सकता है। इससे शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया को भी तेज करता है।  वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली ने कहा कि रक्तदान से आप समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और दूसरों की मदद करके मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। रक्तदान करने की प्रक्रिया सरल होती है और यह सामान्यत: 10 मिनट का समय लेती है।

रक्तदान करने के बाद शरीर जल्दी ही खोए हुए रक्त की पूर्ति कर लेता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news