सारंगढ़-बिलाईगढ़

छिंद से केड़ार भकुर्रा पहुंच मार्ग सडक़ का होगा कायाकल्प
25-Jul-2023 5:12 PM
छिंद से केड़ार भकुर्रा पहुंच मार्ग सडक़ का होगा कायाकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जुलाई।
छिंद से केड़ार भकुर्रा पहुंच मार्ग 12 किलो मीटर लागत राशि 4 करोड़ 80 लाख की लागत से सडक़ नवीनीकरण के लिए  प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत स्वीकृति हुई है उल्लेखनीय हो कि लंबे अरसे से क्षेत्रवासी जर्जर सडक़ में आवागमन करने को मजबूर थे और लगातार क्षेत्रवासी स्थानीय विधायक उत्तरी जांगड़े से सडक़ के जीर्णोद्धार के लिए मांग कर रहे थे क्षेत्र वासियों की समस्या और सडक़ की जर्जर अवस्था को ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री व विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सडक़ नवीकरण की मांग की थी जिसे स्वीकृति मिली है स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है इस तरह प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत छिंद से केड़ार भकुर्रा पहुंच मार्ग 12 किलो मीटर लागत राशि 4 करोड़ 80 लाख की लागत से सडक़ का कायाकल्प होगा इस संदर्भ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा जब से मैं विधायक चुनी गई थी तब से जर्जर सडक़ को लेकर लगातार मांग की जा रही थी, मेरे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री व अधिकारियों को लगातार सडक़ की जर्जर अवस्था को अवगत कराएं जिसे ध्यान में रखते हुए आज विभागीय स्वीकृति के साथ-साथ टेंडर भी सडक़ नवीनीकरण के लिए लग चुकी है अब जल्द सडक़ निर्माण होगी जिससे आवागमन में क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी यह सडक़ दर्जनों गांव को जोड़ती है, जिसका लाभ सभी वर्ग को मिलेगा। 

बहुप्रतीक्षित सडक़ नवीकरण की स्वीकृति होने पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य  अनिका विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, जानकी जायसवाल जनपद सदस्य, मालिक राम साहू जनपद सदस्य,चंद्र शेखर साहू सरपंच देवंगाव पठारी पाली,डोकरी राम बरीहा, दाता राम जायसवाल सरपंच गंजाई भवना ने भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रविंद्र चौबे एवं विभागीय अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news