सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिना पंजीयन संचालित हो रहे मैरिज गार्डन व धर्मशाला
25-Jul-2023 5:14 PM
बिना पंजीयन संचालित हो रहे मैरिज गार्डन व धर्मशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जुलाई।
जिला मुख्यालय में बिना परमीशन के धड़ल्ले से चल रहे मैरिज गार्डन। न्यायालय के फरमान के बाद भी शहर में संचालित मैरिज गार्डन, धर्मशाला मालिकों ने नगर पालिका में पंजीयन नहीं कराया है। नपा अधिकारियों ने भी कोर्ट के आदेश को महत्व नहीं दिया है। 

इस संबंध में सीएमओ राजेश पाण्डेय ने बताया कि पालिका क्षेत्र में संचालित सभी मैरिज गार्डन, धर्मशाला की जानकारी एकत्रित कर बिना पंजीयन और नियम से संचालित नहीं होने वाले मैरिज गार्डन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

शहरी क्षेत्र में अधिकांश मैरिज हाउस नियम विरुद्घ संचालित हैं। मैरिज हाउसों में वाहन पार्किंग से लेकर सुरक्षा, सफाई सहित अन्य नियमों का पालन नहीं हो रहा। शादियों के सीजन में मैरिज हाउसों के बाहर सडक़ पर पार्किंग से ट्रैफिक जाम के हालात रहते हैं।

मैरिज हाउसों का रजिस्ट्रेशन न होने पर नगर पालिका कर की खुलेआम चोरी हो रही है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई, नोटिस तक संचालकों को नहीं दिया जा रहा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news