मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जनाक्रोश सभा कर भाजपा ने की सीएमएचओ की बर्खास्तगी की मांग
25-Jul-2023 9:15 PM
जनाक्रोश सभा कर भाजपा ने की सीएमएचओ की बर्खास्तगी की मांग

मशाल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 25 जुलाई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में कथित रूप से समय पर उपचार नहीं मिल पाने की वजह से घायल की असमय मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को जनाक्रोश सभा के उपरांत मशाल रैली निकाली गई।

शहर के शीतला माता मंदिर के सामने आयोजित जनाक्रोश सभा में सीएचसी मनेंद्रगढ़ में गंभीर रूप से घायल मरीज की मौत पर भाजपा ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए मृतक के परिवार को शासन से 50 लाख रूपए मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की मांग की, साथ ही सीएमएचओ डॉ. तिवारी को तत्काल बर्खास्त करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने एवं चिकित्सकों के द्वारा मृतक के परिवार व अन्य लोगों के विरूद्ध की गई झूठी शिकायत को लेकर क्षेत्र की जनता में व्यापक जनाक्रोश है, जिसकी निष्पक्ष जांच कर शिकायत निरस्त किए जाने की मांग की गई।

वक्ताओं ने कहा कि सीएचसी में समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से पहले भी असमय कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जिसका खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

 जन आक्रोश सभा के उपरांत नगर में मशाल रैली निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जय स्तंभ पहुंची जहां सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा शोक सभा आयोजित कर स्व. नारायण पतवार की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस दौरान पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, चंपा देवी पावले, धर्मेंद्र पटवा, प्रतिमा पटवा, लखन लाल श्रीवास्तव, अनिल केशरवानी, संजय गुप्ता, जया कर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news