सारंगढ़-बिलाईगढ़

मवेशी मुक्त सडक़ों की पहल
26-Jul-2023 3:10 PM
मवेशी मुक्त सडक़ों की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 जुलाई। प्रदेश शासन द्वारा अच्छी खेती हेतु रोंका छेंका अभियान हरेली त्यौहार से प्रारंभ किया गया । वही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मवेशी मुक्त सडक़ों को बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया गया था, क्योंकि मवेशी सडक़ों पर बैठे रहते हैं जिसके चलते वाहनें दुर्घटना ग्रस्त हो रही है और आमजन की जांन जा रही हैं, सडक़ें खून से रंग रही है।

 इन बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे द्वारा रोका छेंका अभियान के तहत सडक़ों में कब्जा जमाए मवेशियों को नगर पालिका द्वारा निर्मित गोठान में डाला जा रहा है।

सीएमओ पांडे ने बताया कि सडक़ों में घूम रहे लगभग 50 आवारा मवेशियों को गोठान में रखा गया है। वहीं नगर के सडक़ों में अन्य घूमने वाले आवारा मवेशियों को भी जल्द से जल्द गोठान में रोंका  छेंका के तहत लाया जायेगा। इन मवेशियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था नपा द्वारा करवाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news