रायपुर

मंगेतर से नियमितीकरण के लिए वसूले 1.56 लाख, फिर शादी से इंकार, अब गिरफ्तारी का खतरा
26-Jul-2023 5:02 PM
मंगेतर से नियमितीकरण के लिए वसूले 1.56 लाख, फिर शादी से इंकार, अब गिरफ्तारी का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। अपने नियमितीकरण के लिए मंगेतर से ही 1.56 लाख रुपए ठगने के बाद शादी से इंकार कर दिया । मंगेतर लडक़ी की रिपोर्ट पर न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मनीष पटेल (24) ने  दिसंबर-22 मेंं समाज के वैवाहिक वाट्सएप ग्रुप में अपना बायोडाटा दिया था। इसमें उसने स्वयं को मेकाहारा रायपुर में संविदा लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत बताया था।  इस पर पुलिस कालोनी अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर निवासी रोहित पटेल ने अपनी बेटी ज्योति पटेल के लिए रिश्ता पक्का किया। इसके बाद मनीष ने नौकरी नियमितीकरण के लिए खर्च के रूप में  ज्योति पटेल से बीते 5-जनवरी तक कई किश्तों में 1,56,050 रूपए लिए। वह रेगुलर भी नहीं हुआ और ज्योति से शादी करने से भी इंकार कर दिया। 5-6 महीने तक मान मनौव्वल के बाद भी मनीष के  शादी के लिए तैयार न होने पर ज्योति ने मंगलवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई।

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए 23 दिनों से जारी आंदोलन के बीच एक लैब टैक्निशियन  नियमित कराने के एवज में ठगी के मामले सामने आने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news