रायपुर

नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 से, हाई अलर्ट पर पुलिस
26-Jul-2023 5:04 PM
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह  28 से, हाई अलर्ट पर पुलिस

रायपुर, 26 जुलाई। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पहले पुलिस  हाई अलर्ट पर है। शहीदी सप्ताह से पूर्व पुलिस को मिली नक्सलियों द्वारा बड़े हमले की तैयारी  की सूचना पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने सभी जवानों को द हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। 28 जूलाई से 3 अगस्त तक नक्सली मनाते हैं। पुलिस को शहीदी सप्ताह के दौरान  अलग अलग इलाक़ों में नक्सलियों की मौजूदगी व हमले की सूचना  मिली है  इधर माओवादियों ने  शहीदी सप्ताह के पहले 56 वर्षों का आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक 1967 से लेकर 2023 तक 1169 महिला नक्सली समेत कुल 14 हजार 8 सौ नक्सलियों की  मौत हो चुकी है माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने जारी  प्रेस नोट में कहा है कि नक्सलबाड़ी से शुरू हुए नक्सल आंदोलन से लेकर अब तक चारु मजूमदार समेत मारे गए नक्सलियों की जानकारी को  साझा किया है।मारे गए नक्सलियों में 41 नक्सली शीर्ष नेतृत्व के नेता शामिल हैं। पिछले 18 वर्षों में 856 महिला नक्सली समेत 4576 नक्सलियों की मौत  हो चुकी है।

 मारे गए नक्सलियों की जीवनी का प्रकाशन हिंदी,अंग्रेजी और तेलुगू में किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news