रायपुर

रेलवे, मंत्रालय में नौकरी लगाने वसूले 16.50 लाख, साल भर बाद ठगी के मामले दर्ज
26-Jul-2023 5:05 PM
रेलवे, मंत्रालय में नौकरी लगाने वसूले 16.50 लाख, साल भर बाद ठगी के मामले दर्ज

चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में होने से  सक्रिय दलाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई।
  रेलवे में ग्रुप-डी, मंत्रालय में भृत्य और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से सात लोगों मे 16.50 लाख रूपए ठग लिए । बता दें कि मंत्रालय में भृत्य के 90 पदों के लिए 2.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनकी लिखित परीक्षा हो चुकी है और शारीरिक दक्षता (फिटनेस) जांचने साइकिल ड्राइव टेस्ट होना शेष है । इसे देखते हुए दलाल सक्रिय है । 

जो मंत्रालय में पकड़, पहुंच बताकर नौकरी के लिए चयन करवा देने के दावे के साथ लाखों की वसूली शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया है । पिछले सप्ताह 21 जुलाई को देवरी,बालोद की युवती डालेश्वरी कुरेटी ( 35) को ठगों ने गढक़लेवा अंबेडकर चौक रायपुर में बुलाया । दोपहर ढाई बजे सुरम पल्ली राहुल व साथियों ने युवती या मंत्रालय में भृत्य  या आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पद पर  नौकरी लगाने का झांसा देकर 9.50 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी की । मंगलवार को डालेश्वरी की रिपोर्ट पर सिविल लाइंस पुलिस ने धारा420.34 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।

इसी तरह से गंज पुलिस ने भी ठगी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक टिकरीपारा गंडई वार्ड-13 निवासी  प्रमोद मारकंडे बीते एक वर्ष से अपने सात लाख रूपए हासिल करने चक्कर काट रहा है। प्रमोद को पांच युवकों ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लगाने का झांसा दिया और इसके लिए खर्च के रूप में सात लाख रूपए वसूले। इनमें आशीष बंजारे, एजाजुद्दीन खान, रमजान खान, मनोज शर्मा,इमरान कादरी शामिल हैं। एक साल बाद भी नौकरी न लगने पर प्रमोद ने धारा 420,34 के तहत ठगी का अपराध दर्ज कराया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news