रायपुर

महापौर की 30 जुलाई से शहर में वार्ड वार पदयात्रा
26-Jul-2023 6:58 PM
महापौर  की 30 जुलाई से शहर में वार्ड वार पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी ने निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।इसमें  30 जुलाई  से उनकी शहर रायपुर में पदयात्रा को लेकर रूपरेखा बनाई गई। पहले दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया विशेष अतिथि होंगे। सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में वार्डवार पदयात्रा होगी एवं सभी वार्डों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी वार्डवासियों को संवाद कर दी जायेगी। वार्डवासियों की जनसमस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान करवाया जायेगा। महापौर ने सभी 70 वार्डों में पूर्ण किये गये विकास कार्यों की वार्डवार जानकारी तैयार करवाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिये हैँ। महापौर ने शहर की स्वच्छता को सुधारने का कार्य प्राथमिकता से करवाकर सफाई को लेकर नागरिकों को जागरूक बनाने का कार्य वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में करने के निर्देश दिये है। ढेबर ने राजधानी शहर की खराब सडक़ों एवं गड्ढों को सुधारकर सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये. आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को 15 से 30 सितम्बर तक के मध्य अभियान चलाकर खराब सडक़ों में आवश्यक पेचवर्क सुधार मरम्मत कार्य करवाने कहा।आयुक्त ने मोती बाग, अनुपम गार्डन, अन्य बड़े उद्यानों, सब्जी बाजारों सार्वजनिक स्थानों में जहां कहीं भी बारिश में जल भराव की समस्या आती है, वहाँ स्थल निरीक्षण कर जल की सुगमता से निकासी की आवश्यक व्यवस्था जनहित में करवाने के निर्देश सम्बंधित जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियन्ताओं को दिये हैँ।

बैठक में अपर आयुक्त जयंत नाहटा, अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले, प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय सहित उपायुक्त श्रीमती कृष्णादेवी खटीक, डॉक्टर आर. के. डोंगरे,ए. के. हालदार, राजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता  हेमन्त शर्मा,  राजेश शर्मा, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता जल बद्री चंद्राकर, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियन्ता, विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news