रायपुर

हरिचंदन ने 15 निजी विवि में एनईपी का क्रिन्यावयन परखा
26-Jul-2023 7:02 PM
हरिचंदन ने 15 निजी विवि में एनईपी का क्रिन्यावयन परखा

राजभवन में हो रही बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। राज्यपाल  और  कुलाध्यक्ष विश्वभूषण हरिचंदन ने दूसरे दिन  राज्य के सभी 15 निजी विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुसंधान कार्य एवं अन्य कार्यो की समीक्षा की।

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव  सिद्धार्थ परदेसी ,राज्यपाल के सचिव  अमृत खलखो, सभी निजी  विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे ।

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की स्थिति, नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कौंसिल) द्वारा विश्वविद्यालयों एवं संबंद्ध महाविद्यालयों के मूल्यांकन की स्थिति, ग्रेडिंग और संस्थानों द्वारा नेक ग्रेडिंग सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय और अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के मध्य हुए एमओयू, अकादमिक सत्र के पालन, परीक्षाओं एवं परिणाम के समय पर जारी करने के संबंध में एवं विश्वविद्यालयों द्वारा कराए गए विशेष अनुसंधान, नवाचार आदि की जानकारी  ली जा रही है।

कल केन्द्रीय विभागों की बैठक

राज्यपाल अब कल केन्द्रीय विभागों के सभी प्रमुख अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान वे राज्य में केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति और लंबित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। यह बैठक भी राजभवन में होगी। इसमें आयकर, जीएसटी, डाक, तार, टेलीफोन, रेलवे, एयरपोर्ट के अधिकारी आमंत्रित हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news