मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमसीबी में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खुलने से हर्ष
26-Jul-2023 8:20 PM
एमसीबी में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खुलने से हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 जुलाई।
राज्य शासन की ओर से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवगठित जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खोलकर बड़ी सौगात दी गई है। सत्र 2023-24 से शासकीय हाई स्कूल नई लेदरी के भवन में नवीन कन्या महाविद्यालय का संचालन निर्धारित किया गया है। कन्या महाविद्यालय खुलने से नियमित प्रवेश के इच्छुक छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।

प्राचार्या डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन कन्या महाविद्यालय में प्रवेश हेतु बीए प्रथम में 90 सीट, बीएससी प्रथम बायो संकाय में 45 सीट, बीएससी प्रथम गणित संकाय में 45 सीट एवं बीकॉम प्रथम में 90 सीट संख्या आबंटित है।

शासन द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश हेतु ऑनलाईन संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के पोर्टल में पंजीयन करने के उपरांत हार्डकॉपी नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय नई लेदरी अथवा शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में शुल्क जमा करने की  सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रायोगिक कक्षाओं के लिए शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अनुबंध है।

यह भी जानकारी मिल रही है कि महाविद्यालय के लिए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भवन उपलब्ध होते ही शासन द्वारा मनेंद्रगढ़ में महाविद्यालय नई लेदरी से स्थानांतरित किया जा सकेगा। नियमित प्रवेश के लिए प्राचार्य द्वारा 31 जुलाई 2023 तक प्रवेश दिया जा सकेगा एवं कुलपति के विशेष अनुमति से 14 अगस्त 2023 तक स्थान रिक्त होने पर प्रवेश मिल सकेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news