सूरजपुर

खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण, कई दुकानदारों को नोटिस
29-Jul-2023 8:39 PM
खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण, कई दुकानदारों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 29 जुलाई।
आज प्रतापपुर विकासखण्ड के विभिन्न कृषि आदान सामग्री विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।

विकासखण्ड के संस्था रामविलास कृषि सेवा केन्द्र प्रतापपुर के यहां कीटनाशक दवाओं पर विक्रय प्रतिबंध एवं बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के उर्वरक का भण्डारण पर नोटिस, विकास कृषि सेवा केन्द्र प्रतापपुर में कीटनाशक लायसेंस का बिना नवीनीकरण के विक्रय पाया गया, जिस पर कीटनाशक दवाओं पर विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है। पिन्टु बीज भण्डार प्रतापपुर के द्वारा बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के बीज विक्रय पर नोटिस जारी किया गया है।

कार्रवाई करने में डी.एस. पैंकरा नोडल अधिकारी,कक्ष प्रभारी सत्येन्द्र कुमार भगत, उर्वरक एवं पौध संरक्षण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रतापपुर शिवशंकर प्रसाद यादव, अचल राजवाडे निरीक्षक प्रतापपुर, मनीष सिंह, संजय मिंज, सहायक के द्वारा किया गया है। 

विभाग द्वारा जिले के सभी किसान बंधुओं से अपील है कि कृषि आदान सामग्री का क्रय कृषि विभाग लायसेंस प्राप्त विश्वसनीय विक्रय प्रतिष्ठानों से खरीदें तथा अपनी सामग्री की रसीद अवश्य प्राप्त करें, ताकि समय पर काम आवे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news