महासमुन्द

युवाओं ने संसदीय सचिव के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश
05-Aug-2023 2:39 PM
युवाओं ने संसदीय सचिव के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अगस्त।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के युवाओं से भेंट मुलाकात कर भूपेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग करने के साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने नए मतदाताओं को प्रेरित करने जोर दिया। वहीं भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं व महिलाओं ने संसदीय सचिव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने ग्राम गढ़सिवनी, सिरपुर, जोबा, कुकराडीह, मालीडीह, छपोराडीह, कछारडीह, लखनपुर, झलप के युवाओं से भेंट मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान इस दौरान युवाओं व महिलाओं ने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश करने की मंशा जाहिर की। 

इसके बाद ईश्वर प्रसाद, मुकेश साहू, रितेश साहू, अमित निर्मलकर, दिलहरन साहू, रूपेश साहू, अजय पुष्पाकर, प्रीतम पुष्पाकर, विजय साहू, कुबेर साहू समेत सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। 

अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने युवाओं से कांग्रेस से जुडक़र निष्ठापूर्वक काम करते हुए कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन.जन तक पहुंचाने की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतर तरीके से जनता के साथ जुड़ा जा सकता है। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जसबीर ढिल्लो, नानू भाई, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू, हार्दिक सोना, रेखराज पटेल, डालेश साहू आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news