महासमुन्द

राहुल गांधी को राहत मिलने पर बागबाहरा में फूटे पटाखे
05-Aug-2023 2:53 PM
राहुल गांधी को राहत मिलने  पर बागबाहरा में फूटे पटाखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 5 अगस्त।
मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहत दिए जाने पर बागबाहरा में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जमकर जश्न मनाया गया और पटाखे फोड़े गए।

इस दौरान संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने कहा कि यह न्याय प्रणाली की जीत है। मोदी सरकार सत्ता और ताकत का दुरुपयोग करते हुए तानाशाही प्रणाली लागू करने में लगी हुई है और हमारे नेता के साथ इस प्रकार उनकी संसद सदस्यता रद्द कर देना मानहानि के मामले में झूठे तरीके से फंसाना या मोदी सरकार का चरित्र जाहिर करता है।

लेकिन कहते हैं कि सत्य कभी छुपता नहीं है और आज वह सत्य सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने साबित कर दिया है कि सत्य की हमेशा जीत होती है। अब बहुत जल्द हमारे नेता राहुल गांधी जी वापस संसद में बैठेंगे और कांग्रेस पार्टी की आवाज को बुलंद करेंगे।

बागबाहरा मुख्य चौराहे पर मनाए गए इस जश्न के दौरान प्रमुख रूप से संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के साथ-साथ कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल वरिष्ठ आदिवासी नेता मनोहर सिंह ठाकुर बसंता ठाकुर गणेश शर्मा सेतराम बघेल विष्णु महानंद ताम्रध्वज बघेल लखबीर छाबड़ा  राजू चन्द्राकर केजू चक्रधारी नवनीत सलूजा मंता यादव संतोष यादव सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर और लेखराम दीवान पूनम मानिकपुरी किशोर सोनवानी गिरिराज नेताम आसाराम बांधे लालाराम मांझी रेखाराम बाघ देवेश साहू हरिशंकर यादव पवन साहू युगल यादव किशोर चतुर्वेदी कोमल महानंद अनमोल सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण जोन प्रभारी गण सेक्टर प्रभारी गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news